Administrative Services Mentorship Program (ASMP)

बाबू शिवनाथ अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में महाविद्यालय ने विद्यार्थियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), राज्य प्रशासनिक सेवा (PCS) तथा अन्य प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रभावशाली तैयारी हेतु एक विशेष योजना आरंभ की है, जिसका नाम है —
“Administrative Services Mentorship Program (ASMP)”
यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो प्रशासनिक सेवाओं में करियर बनाना चाहते हैं तथा ग्रामीण एवं सामान्य पृष्ठभूमि से आने के बावजूद उच्चतम स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने का संकल्प रखते हैं।

मुख्य विशेषताएँ:

  • अनुभवी विषय विशेषज्ञों द्वारा साप्ताहिक कक्षाएं : इतिहास, भूगोल, भारतीय संविधान, अर्थव्यवस्था, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे मुख्य विषयों पर गहन अध्ययन सत्र।
  • समसामयिक विषयों पर चर्चा : करंट अफेयर्स, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम, योजनाएं और नीतियाँ — इन पर संवादात्मक समूह चर्चा सत्र आयोजित किए जाते हैं।
  • NCERT आधारित अध्ययन सामग्री की उपलब्धता : प्रारंभिक स्तर से गहराई तक विषय समझ विकसित करने हेतु उच्च गुणवत्ता की पुस्तकों और संदर्भ सामग्री की व्यवस्था।
  • मॉक टेस्ट एवं उत्तर लेखन अभ्यास : वास्तविक परीक्षा प्रारूप पर आधारित नियमित टेस्ट एवं उत्तर लेखन की तकनीकी सुधार के लिए विश्लेषणात्मक समीक्षा।
  • विशेष मोटिवेशनल सेशंस एवं अनुभव साझा व्याख्यान : IAS/PCS में चयनित पूर्व विद्यार्थियों व अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शनात्मक सत्र, जिनमें परीक्षा के अनुभव, रणनीति एवं तैयारी तकनीक साझा की जाती हैं।

प्रवेश प्रक्रिया:

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में ही इस सुविधा का चयन करना होगा, किन्तु इसकी गुणवत्ता व गंभीरता बनाए रखने हेतु एक चयन प्रक्रिया निर्धारित की गई है:

  • प्रवेश हेतु चयन परीक्षा : बुनियादी योग्यता और प्रतिबद्धता की जांच हेतु एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है।
  • इंटरव्यू राउंड : चयनित अभ्यर्थियों के साथ साक्षात्कार सत्र के माध्यम से उनकी तैयारी की गंभीरता, सोचने की क्षमता एवं लक्ष्य स्पष्टता का मूल्यांकन किया जाता है।
  • विशेष मेंटरशिप कार्ड : चयनित विद्यार्थियों को एक “ASMP Mentorship Card” प्रदान किया जाता है, जो उन्हें विशेष कक्षाओं, संदर्भ-सामग्री एवं डिजिटल संसाधनों तक विशेष पहुँच प्रदान करता है।

उद्देश्य एवं लाभ:

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में—

  • सुनियोजित अध्ययन की आदत विकसित करना।
  • उत्तर लेखन कौशल को सशक्त बनाना।
  • स्वानुशासन, प्रेरणा और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करना।
  • आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प से प्रशासनिक सेवाओं में सफलता के मार्ग को सरल बनाना है।

Copyright All rights reserved © 2023 | Privacy policy

Developed, Designed & Powered By: Brij Bhooshan, & Rukmani & Sons; Supported By: Purvi Bhooshan.