National Service Scheme (NSS)

The motto of NSS is being 'NOT ME BUT YOU' makes it clear that useful living comprises in placing society above self. Since the welfare of an individual is ultimately dependent on the welfare of the society as a whole, the individual must align his own personal interest with the interest of everyone. This expresses the essence of democratic living and upholds the need of selfless service.
The NSS volunteers of BSA College, Mathura have shown remarkable enthusiasm in numerous welfare measures. Major objectives of this scheme are:

  • Promoting awareness drives against illiteracy, dowry, superstitious beliefs etc.
  • Identify the needs and problems of the community and involve themselves in problem solving.
  • Acquiring leadership qualities and holistic attitude towards sensitive issues.
  • Initiating group living and responsibility sharing to ensure communal harmony and cultural integration.
  • Gaining Skills in mobilizing community participation in emergency situations like earthquakes, floods, major accidents etc.
  • Drawing inspirations from lives of great personalities by celebrating their anniversaries.
  • Participating in National Integration, Adventure Camps, Conferences, Workshops.
  • Republic Day celebrations.
  • Educating voters towards active participation in the elections.
  • Initiating cleanliness and environmental drives.

There are two units of NSS, working actively in BSA College, Mathura. NSS leader of Unit 1 (Boys) is Shri Shantnu Kumar and NSS leader of Unit 2 (Girls) is Dr. Chanchal Sharma. Students willing to join NSS can contact NSS leaders.

National Cadet Corps (NCC)

National Cadet Corps is a Tri-Services Organization, comprising the Army, Navy, Air Force, engaged in grooming the youth of the country into disciplined and patriotic citizens.
The National Cadet Corps in India is a voluntary organization which recruits cadets from high schools, colleges and universities all over India. The cadets are given basic military training in small arms and parades. The officers and cadets have no liability for active military service once they complete their course but are given preference over normal candidates during selections based on the achievements in the corps.
Motto of the NCC is 'Unity' and 'Dsicipline'.
In BSA College, Mathura NCC unit '2/10 Coy UP BN NCC' is fully functional.
Associate NCC Officer (ANO) is Lt. (Dr.) Jaswant Singh Thakur.

रोवर्स रेंजर्स

महाविद्यालय में शिक्षण कार्य के साथ ही साथ रोवर्स रेंजर्स के रूप में शिक्षणेत्तर गतिविधियों का आयोजन एक दशक से संचालित होता चला आ रहा है, जिसमें रोवरिंग/रेंजरिंग गतिविधियाँ यथा पुल निर्माण, गाँठे बन्धन, प्राथमिक चिकित्सा, वी.पी. सिक्स, मार्च पास्ड आदि के साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियाँ यथा - निबन्ध लेखन, चित्रकला, भाषा, क्विज, वाद-विवाद, एकल व समूह गान आदि भी संचालित होती हैं। ये गतिविधियाँ छात्रोंपयोगी तो हैं ही साथ ही इसमें सहभागिता करने पर प्राप्त प्रमाण-पत्र के माध्यम से छात्रों को उच्च शिक्षा के कुछ पाठ्यक्रमों में वोनस अंक व कुछ सरकारी सेवाओं यथा पुलिस, रेलवे आदि में भी साक्षात्कार में अतिरिक्त अंक प्रदान किये जाते है।
माह सितम्बर से दिसम्बर तक छात्र छात्राओं को रोवर्स/रेंजर्स गतिविधियों का महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया जाता हैं। तत्पश्चात् महाविद्यालय स्तर की रोवर्स/रेंजर्स टीम का चयन किया जाता हैं। प्रति वर्ष दिसम्बर माह में अन्तर्विद्यालीय रोवर्स रेंजर्स समागम (रैली) का आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा सम्पन्न कराया जाता है, जिसमें हमारे महाविद्यालय की रोवर्स/रेंजर्स टीमें सहभागिता करती है। विजेता/उपविजेता रोवर्स/रेंजर्स टीमों को राज्य स्तरीय रोवर्स रेंजर्स अन्तर्विश्वविद्यालीय समागम (रैली) में सहभागिता का अवसर मिलता हैं।
प्रो. एस. के. सिंह, प्रभारी, राजनीति शास्त्र विभाग महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स प्रभारी है। इच्छुक छात्र-छात्रायें इस सम्बन्ध में प्रो. एस. के. सिंह से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

Central Library

The College has a Central Library with over 80, 000 books and digital setup. Students also have facility to use E-Library books on permission.
The library is well connected with INFLIBNET and DELNET programmes of the UGC. Student in the post graduate programmes can also use INFLIBNET and DELNET facilities and they can also search through over thousands of research journals in various disciplines.
The Library has got a good collection of books. Some of these books (as selected by the Library Committee) may be issued to students.
There is a separate section in the Central Library, called 'Book Bank', meant to help poor students. The college has a rich Book Bank. Any Student/ Teacher/ Organization can donate relevant books to the Book Bank.

Scholarships

Students of all categories are provided with scholarships by the Government wih the following limitations: For General, BC and OBC category students, the net annual income of the parents must be less than Rs. 1, 00, 000. For SC and ST students the net annual income of the parents must be less than Rs. 2, 00, 000. If the parents of the SC/ ST and other student are in Govt. job, they are not eligible for scholarship under the scheme.
The following medals are given to meritorious students:
डॉ. समर सिंह सिसौदिया स्मृति पुरस्कार : बी.ए. में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को प्रो. एस. के. सिंह (राजनीति शास्त्र विभाग) के पूजनीय पिताजी की स्मृति में पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
श्री एम.पी. शर्मा स्मृति पुरस्कार : शिक्षा संकाय के अंतर्गत बी.एड. में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को प्रो. ललित मोहन शर्मा (प्राचार्य, बी.एस.ए. कॉलेज, मथुरा) के पूजनीय पिताजी की स्मृति में पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
डॉ. एस.पी. गुप्ता स्मृति पुरस्कार : एम.एस.सी. गणित विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को डॉ. मिशु गुप्ता के पूजनीय पिताजी की स्मृति में पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

Games & Sports

"आज भारत को गीता की नहीं बल्कि फुटबॉल के मैदान की जरूरत है"
…………स्वामी विवेकानंद

कॉलेज खेलों को भी उतना ही महत्व देता है। क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन आदि खेलने की सुविधाएं। कॉलेज में खेलों का प्रबंधन खेलकूद समिति द्वारा किया जाएगा। इसमें प्राचार्य (अध्यक्ष), संयोजक (सचिव) और 5-6 शिक्षक और छात्र प्रतिनिधि शामिल होते हैं।
डॉ. जसवंत सिंह (शारीरिक शिक्षा विभाग) खेल समिति के संयोजक (सचिव) हैं। वे कॉलेज में खेलों के उचित संचालन के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं की देखरेख और मार्गदर्शन (अध्यक्ष के परामर्श से) करते हैं।
कॉलेज के सभी छात्रों को खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए डॉ. जसवंत सिंह से संपर्क कर सकते हैं।
कॉलेज परिसर में बैडमिंटन के 5 कोर्ट, लॉन टेनिस, बास्केटबॉल, वॉलीबाल के तीन- तीन कोर्ट, टेबल टेनिस, हॉकी ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, तीरंदाजी ग्राउंड, बॉक्सिंग कोर्ट, कुश्ती कोर्ट, कबड्डी, भारोत्तोलन कोर्ट, हैंडबॉल कोर्ट उपलब्ध हैं। योग, क्रिकेट कैंप और सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण भी उपलब्ध है।
कॉलेज टीम के किसी भी छात्र को अध्यक्ष/सचिव की उचित अनुमति के बिना किसी बाहरी टीम के लिए खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बैडमिंटन खेलने के इच्छुक छात्रों को अपना रैकेट स्वयं लाना होगा तथा बैडमिंटन सत्र के दौरान समिति द्वारा निर्धारित अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।

Cultural Activities

कॉलेज छात्रों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए पूरे वर्ष विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देता है। महाविद्यालय विगत तीन वर्षों से सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से छात्र/छात्राओं के व्यक्तित्व कौशल एवं प्रतिभा निखारने हेतु दृण संकल्पित है | तीन वर्षों में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, एवं राष्ट्रीय /प्रादेशिक स्तर पर महाविद्यालय का नाम उज्जवल किया है।
सत्र 2025-26 से महाविद्यालय द्वारा ब्रज कला संस्कृति के प्रचार/प्रसार को केंद्र में रखकर छात्र/छात्राओं हेतु सांस्कृतिक सुविधाएं प्रदान करने के द्रष्टि कोण से अतिरिक्त सुविधा प्रदान करना सुनिश्चित किया है |
डॉ. विजय शर्मा (वाणिज्य के सहायक प्रोफेसर) सांस्कृतिक समिति के प्रभारी हैं। इच्छुक छात्र उनसे संपर्क कर सकते हैं।

Administrative Services Mentorship Program (ASMP)

बाबू शिवनाथ अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में महाविद्यालय ने विद्यार्थियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), राज्य प्रशासनिक सेवा (PCS) तथा अन्य प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रभावशाली तैयारी हेतु एक विशेष योजना आरंभ की है, जिसका नाम है —
“Administrative Services Mentorship Program (ASMP)”
यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो प्रशासनिक सेवाओं में करियर बनाना चाहते हैं तथा ग्रामीण एवं सामान्य पृष्ठभूमि से आने के बावजूद उच्चतम स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने का संकल्प रखते हैं।

Copyright All rights reserved © 2023 | Privacy policy

Developed, Designed & Powered By: Brij Bhooshan, & Rukmani & Sons; Supported By: Purvi Bhooshan.