विभिन्न कक्षाओं में पाठ्यक्रम संरचना
सभी विद्यार्थियों के लिए एक अतिरिक्त अनिवार्य विषय संपूर्ण 3 वर्ष (6 सेमेस्टर) में पढ़ना अनिवार्य होगा अर्थात 6 सेमेस्टर में 6 निम्नलिखित विषय पढ़ने होगें। इन विषयों की परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी व उसमें 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। जो कि निम्न प्रकार हैं:
नोट : एक वर्ष में विद्यार्थी को 2 सेमस्टर उत्तीर्ण करने पर Certificate दो वर्ष में 4 सेमेस्टर उत्तीर्ण करने पर Diploma व तीन वर्ष में विद्यार्थी को 6 सेमेस्टर उत्तीर्ण करने पर सम्बधित विषय की स्नातक उपाधि मिलेगी।