General Rules of Admission
Applicants are required to submit the following documents alongwith the admission form for admission to all classes,
failing which admission form would be rejected.
सभी कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदकों को प्रवेश फार्म के साथ निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करना आवश्यक है, अन्यथा प्रवेश फार्म अस्वीकार कर दिया जाएगा ।
1. Samarth Registration Copy.
2. Photocopy of marksheets of 10th, 12th, Graduation (For P.G.).
3. Adhar Card Copy.
4. APAAR ID/ABC ID Copy.
5. Transfer Certificate in original of the last college attended.
6. Character Certificate of the last college attended in original.
7. Two recent Passport size photographs.
8. Newly formed reservation certificate (if applicable).
9. N.C.C./N.S.S./Games certificate copies if any.
10. Copies of all such certificates for which the candidate wants additional merit counts.
A candidate seeking admission in the college shall observe the following procedure:
-
The candidate will receive the college prospectus and the login ID and password of the online application form by
submitting a photocopy of his Samarth portal registration in the college.
At the same time, the student will also deposit his registration fee in the college.
अभ्यर्थी को महाविद्यालय में अपने समर्थ पोर्टल रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी जमा कर महाविद्यालय का प्रॉस्पेक्टस तथा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करेगा।
इसी समय विद्यार्थी महाविद्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन शुल्क भी जमा करेगा।
-
After filling the online application form (https://admission.bsapgcollege.co.in) students will wait for counselling.
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (https://admission.bsapgcollege.co.in) पर भरने के पश्चात विद्यार्थी काउंसलिंग की प्रतीक्षा करेंगें।
-
All admissions will be based on merit as per the rules of the university.
If the candidate does not appear on time, the claim for merit will be considered void and admission will be given to another deserving student.
सभी प्रवेश विश्वद्यालय के नियमानुसार मेरिट के आधार पर होंगे. समय पर उपस्थित ना होने पर मेरिट का दावा समाप्त मानते हुए अन्य योग्य विद्यार्थी को प्रवेश दे दिया जाएगा।
-
After the name appears in the merit list, the student will appear in the college for counseling and will submit the original certificate.
Along with this, a photocopy of the above mentioned form will also be submitted.
मेरिट में नाम आने पर विद्यार्थी काउंसलिंग हेतु महाविद्यालय में उपस्थित होगा तथा मूल प्रमाणपत्र प्रस्तुत करेगा. इसके साथ उपर्युक्त प्रपत्र की फोटो कॉपी भी जमा करेगा।
-
After this the student will deposit his fees. Admission will be considered secure only after depositing the fees.
If a student fails to deposit the admission fee within the stipulated time, his candidature will be cancelled.
इसके पश्चात विद्यार्थी अपनी फीस जमा करेगा. फीस जमा करने के उपरान्त ही प्रवेश सुरक्षित माना जाएगा। यदि कोई विद्यार्थी निर्धारित समय में प्रवेश शुल्क जमा करने में विफल रहता है, तो उसकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी।
-
Students must ensure that along with fee deposit, their biometric registration and data for identity card has been fed, otherwise students themselves will be responsible.
छात्र/छात्राएं यह सुनिश्चित कर ले की फीस जमा करने के साथ ही उनका बायोमेट्रिक पंजीकरण एवं पहचान पत्र हेतु डाटा फीड हुआ है की नहीं अन्यथा की स्थित में छात्र/छात्राएं स्वयं जिम्मेदार होंगें।
-
The college reserves the right to reject any candidate at the time of counseling. Any admission can be cancelled by the college administration on the recommendation of the Admission and Discipline Committee.
काउंसलिंग के समय किसी अभ्यर्थी को अस्वीकार करने का अधिकार कॉलेज के पास सुरक्षित है। प्रवेश एवं अनुशासन समिति की अनुशंसा पर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा किसी भी प्रवेश को निरस्त किया जा सकता है।
-
In the college, every Saturday a fixed period has been reserved for cultural programmes, folk drama, propagation of Braj art and culture, personality development, sports, professional development, social service under National Service Scheme, etc.
महाविद्यालय में प्रत्येक शनिवार के निश्चित कालांश सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नाट्य, ब्रज कला संस्कृति का प्रसार, व्यक्तित्व विकास, खेल कूद, व्यवसायिक विकास, राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत समाज सेवा इत्यादि हेतु सुनिश्चित किया गया है।
-
It will be compulsory for all students to do social and national awareness work under the National Service Scheme (NSS) one day in a month. Selected students will be included in the main unit of the National Service Scheme (NSS) and will be provided certificates.
सभी छात्र/छात्राओं को माह के एक दिन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत सामाजिक एवं राष्ट्रीय चेतना का कार्य करना अनिवार्य होगा। चयनित छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की मुख्य इकाई में शामिल कर प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे।
-
Entry of any student without uniform and identity card is restricted in the college. Hence, before starting the class, every student must ensure that he/she has the prescribed uniform and identity card.
महाविद्यालय में प्रत्येक छात्र/छात्राओं का बिना यूनिफार्म एवं बिना पहचान पत्र (Id card) के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा अतः कक्षा संचालन से पूर्व प्रत्येक छात्र/छात्राओं को सुनिश्चित करना होगा की निर्धारित यूनिफार्म एवं पहचान पत्र (Id card) है।
-
Pay the fee online. Or pay the fee offline only at the designated counter and get the receipt. If any student pays the fee through any unknown person/college employee other than the designated counter, then the responsibility will be his/her own.
शुल्क ऑनलाइन जमा करें। अथवा ऑफलाइन फीस केवल निर्धारित काउंटर पर ही जमा करें और रसीद प्राप्त करें। अगर कोई छात्र/छात्रा निर्धारित काउंटर के अतिरिक्त किसी अपरचित /महाविद्यालय के कर्मचारी के माध्यम से फीस जमा करतें हैं तो जिम्मेदारी स्वयं की होगी।
-
The Principal or the Admission Committee appointed by the Principal can refuse admission to any student without assigning any reason whatsoever.
प्राचार्य या प्राचार्य द्वारा नियुक्त प्रवेश समिति बिना कोई कारण बताए किसी भी छात्र को प्रवेश देने से मना कर सकती है।
Attendance Rule
75% of attendance in Lectures, Tutorials and Practicals have to be put up by each student before he/she can be sent up for University Examination.
Practicals extending over one period will be counted as one lecture and over two periods as two lectures and so on, though there will be
only one attendance at the beginning of the practical work. In the faculty of law every candidate shall be required to attend at least
66% of the lectures in each of the subjects.
प्रत्येक छात्र को व्याख्यान, ट्यूटोरियल और प्रैक्टिकल में 75% उपस्थिति दर्ज करानी होगी, तभी उसे विश्वविद्यालय परीक्षा के लिए भेजा जा सकेगा। एक अवधि में किए गए प्रैक्टिकल को
एक व्याख्यान के रूप में गिना जाएगा और दो अवधियों में किए गए प्रैक्टिकल को दो व्याख्यान के रूप में गिना जाएगा, तथा इसी प्रकार आगे भी, हालांकि प्रैक्टिकल कार्य की शुरुआत में
केवल एक उपस्थिति होगी। विधि संकाय में प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रत्येक विषय में कम से कम 66% व्याख्यानों में उपस्थित होना आवश्यक होगा।