Centre for Modern Studies

बाबू शिवनाथ अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा ने शैक्षणिक वातावरण को और अधिक समृद्ध एवं अनुकूल बनाने हेतु विद्यार्थियों के लिए नवनिर्मित ‘लाइब्रेरी स्टडी रूम’ की स्थापना की है। यह नवीन अध्ययन-कक्ष आधुनिक सुविधाओं से युक्त, पूर्णतः शांत एवं ज्ञान-केंद्रित वातावरण प्रदान करता है, जो विशेष रूप से स्व-अध्ययन, अनुसंधान कार्य, और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है।

मुख्य विशेषताएँ:

  • एयर-कंडीशन्ड सिटिंग अरेंजमेंट : लम्बे समय तक अध्ययन को सहज बनाने हेतु वातानुकूलित वातावरण।
  • व्यक्तिगत अध्ययन टेबल्स व साइलेंट ज़ोन : प्रत्येक छात्र को निर्बाध, व्यक्तिगत अध्ययन क्षेत्र उपलब्ध कराया गया है, जहाँ एकाग्रता भंग न हो।
  • ई-बुक्स व रिसोर्स एक्सेस हेतु कंप्यूटर टर्मिनल्स : डिजिटल लर्निंग की सुविधा के लिए टर्मिनल्स स्थापित हैं, जिनसे छात्र शोध-पत्र, ई-लाइब्रेरी, और अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स तक पहुँच बना सकते हैं।
  • High-Speed Wi-Fi : उच्च गति इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन अध्ययन सामग्री, वेबिनार, वर्चुअल लेक्चर आदि तक निर्बाध पहुंच।
  • CCTV सुरक्षा व्यवस्था : विद्यार्थियों की सुरक्षा और अनुशासन के लिए पूरे परिसर में निगरानी कैमरों की व्यवस्था है।

उपयोग समय व नियमावली:

  • अध्ययन कक्ष का समय: प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक।
  • प्रवेश शर्त : विद्यार्थियों को पुस्तकालय ID कार्ड के साथ ही प्रवेश की अनुमति होगी।
  • अनुशासन : शांत वातावरण बनाए रखना सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य होगा। मोबाइल का उपयोग केवल शिक्षा-संबंधी उद्देश्यों हेतु अनुमन्य होगा।

लाभ और उद्देश्य:

यह स्टडी रूम न केवल महाविद्यालयीन पाठ्यक्रम की तैयारी बल्कि IAS, PCS, NET-JRF, GATE जैसी उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी विद्यार्थियों को एक संगठित एवं प्रेरणात्मक स्थान प्रदान करता है। परियोजना कार्य, समूह अध्ययन और आत्ममूल्यांकन की दृष्टि से भी यह कक्ष विद्यार्थियों को सुनियोजित व सुदृढ़ आधार प्रदान करता है।

Copyright All rights reserved © 2023 | Privacy policy

Developed, Designed & Powered By: Brij Bhooshan, & Rukmani & Sons Pvt. Ltd.; Supported By: Purvi Bhooshan.